Homeयोजनाएं

सूद फाउंडेशन के फ्री आईएएस कोचिंग योजना के लिए आवेदन कैसे करें

Like Tweet Pin it Share Share Email

सूद फाउंडेशन के फ्री आईएएस कोचिंग योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

सोनू सूद जी ने आईएएस अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त में कोचिंग देने की योजना का ऐलान किया है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि फ्री आईएएस कोचिंग योजना के लिए आवेदन कैसे करें।

इस योजना की शुरुआत सूद फाउंडेशन ने दिया फाउंडेशन के साथ मिलकर किया है। 

इस योजना के अंतर्गत कुछ अभ्यर्थियों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण अभ्यर्थियों को प्रशासनिक सेवा की परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगी। 

अगर आप सोनू सूद जी की फ्री आईएएस कोचिंग योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़िए

आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस योजना के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस योजना में अभ्यर्थी 2 तरीके से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

  • पहला तरीका है अभ्यर्थी सूद फाउंडेशन को मेल भेजकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।  आप diya.ias@soodcharityfoundation.org  पर ईमेल भेजकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
  • दूसरे तरीके में अभ्यर्थी सूद फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वेबसाइट पर आपको एक गूगल फॉर्म मिलेगा। संक्षिप्त में आप नीचे दिए गए गूगल फॉर्म को भर कर अपना आवेदन दे सकते हैं। यह तरीका बहुत ही सीधा और सटीक है।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdIhznzOUn_XoycmcsggeNMADNeT8_POIK0yx0EA6UewaeTcw/viewform

 आइए आगे हम आपको बताते हैं कि आप अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं?

 सूद फाउंडेशन की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए अनुदेशों का पालन करें

  1. सर्वप्रथम आप गूगल में जाकर सूद फाउंडेशन लिखें और खोज करें।  ऐसा  करने से आपको नीचे  दिया गया चित्र दिखेगा। लिंक पर क्लिक कर आप सूद फाउंडेशन की वेबसाइट पर  जाएं।
Image credit to Google search. यह चित्र desischemes.com की editorial team द्वारा Google search करके Spinning tool से लिया गया है
  1. वेबसाइट में कैंपेन के लिंक को क्लिक करें।
  2. कैंपेन लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंपेन पेज खुल जाएगा। इस बीच में आपको “IAS Scholarship” का अनुभाग दिखेगा। इस अनुभाग में “Register Now” का बटन दिख जाएगा। उस बटन पर क्लिक करिए।
  3. “Register Now” पर क्लिक करने के बाद आपको गूगल फॉर्म दिख जाएगा। यह वही गूगल फार्म है। जिसका लिंक इस लेख में ऊपर दिया गया  है।
  4. इस गूगल फॉर्म में आपको अपने बारे में कुछ जानकारियां बतानी होगी। इस लेख में हम आपको फॉर्म कैसे भरना है बताएंगे।
इस योजना से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लिंक
योजना में पंजीकरण के लिए सूद फाउंडेशन की वेबसाइट का लिंक
पंजीकरण के लिए गूगल फॉर्म का लिंक
ऊपर कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिए गए हैं जो कि इस योजना से संबंधित है

सूद फाउंडेशन के फ्री आईएएस कोचिंग फॉर्म में आपको कौन-कौन सी जानकारी देनी होगी?

फॉर्म भरते समय आपको निम्नलिखित जानकारी देनी पड़ेगी। हम फार्म में पूछे गए हर एक प्रश्न का नीचे एक-एक करके उत्तर बता रहे हैं।

  1. Name* – आपका पूरा नाम। 
  2. Gender * – इसमें आप अपना लिंग लिखें। अर्थात पुरुष, महिला अथवा अन्य।
  3. Email ID *  – इसमें आप अपना ईमेल आईडी लिखिए। अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आप उसे बना लीजिए। इसके लिए आप गूगल के जीमेल प्रोडक्ट का यूज कर सकते हैं।
  4. Mobile No. * – आपको अपना  संपर्क नंबर भरना है।
  5. WhatsApp No. –  इसमें आपको अपना व्हाट्सएप नंबर भरना है। आप इसमें वही नंबर जिससे आप व्हाट्सएप चलाते हैं। आपके व्हाट्सएप नंबर पर भी आपको सूचनाएं उपलब्ध होंगी।
  6. What’s your Permanent Address ? – *  इसमें आपको अपना स्थाई पता देना है।
  7. Which type of region do you belong to ? * –  इसमें आपको यह बताना है कि आप ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्र के निवासी हैं।
  8. What’s your Current Address ? * –  इसमें आपको अपना वर्तमान पता देना है। कई बार अभ्यर्थी शहरों में रहकर पढ़ाई करते हैं। इस दशा में स्थाई पता और वर्तमान पता भिन्न होते हैं।
  9. What is your annual parental income (from all sources) ? * – यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण  है। आपके माता-पिता की आय के हिसाब से ही आपके पंजीकरण को मंजूरी मिलेगी। आपके माता-पिता की आय दो लाख  रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  10. Do you belong to the Persons with Disabilities (PwD) category as per RPwD Act 2016 ? * –  यह जानकारी  भी बहुत महत्वपूर्ण है। सोनू सूद जी की संस्था दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी योजना चलाना चाहती है।  उनको मदद करना चाहती है। 
  11. What is your current profile ? * – इसमें आपको यह बताना होगा कि आप विद्यार्थी, पेशेवर या व्यवसाई  हैं। 
  12. What’s your academic qualification ? * – इसमें आपको यह बताना होगा कि आप कितना पढ़े लिखे हैं। 
  13. Name of the last college that you have attended or currently attending ? * – इसमें आप अपने अंतिम विद्यालय के बारे में बताइए।
  14. Name of the last course that you have completed or currently pursuing ? * –   इसमें अपनी अंतिम डिग्री बताइए।
  15. What’s your High School(10th Class) percentage or CGPA ? * –  इसमें आपको हाईस्कूल में प्राप्त किए गए अंक का प्रतिशत लिखना है।
  16. Name of your High School Board ? – * आपने हाई स्कूल किस बोर्ड से किया है? उदाहरण के लिए सीबीएसई आईसीएसई या किसी राज्य बोर्ड  से।
  17. What’s your Intermediate(12th Class) percentage or CGPA ? * – इसमें आपको इंटरमीडिएट में प्राप्त किए गए अंक का प्रतिशत लिखना है।
  18. Name of your Intermediate Class Board ? * –  आपने इंटरमीडिएट किस बोर्ड से किया है? वह आपको बताना है। उदाहरण के लिए सीबीएसई, आईसीएसई या राज्य बोर्ड  से।
  19. What’s your Graduation Percentage or CGPA ? * – इसमें आपको अपने ग्रेजुएशन में प्राप्त किया अंक का प्रतिशत लिखना है।
  20. (Students in last year of their graduation can give their latest cumulative percentage/CGPA) –  ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थियों को उनके अंतिम सेमेस्टर का परसेंटेज भरना है। 
  21. Do you have any other higher qualification or Professional degree ? (Give details along with the percentage/CGPA) –   अगर आपने कोई उच्च शिक्षा की है तो वह इसमें भरिए।
  22. In which medium have you planned to appear for the Civil Services Exam ? * –  आप सिविल सर्विस की परीक्षा किस भाषा में देना चाहते हैं।  उदाहरण के लिए हिंदी अंग्रेजी अभी तय नहीं किया अथवा अन्य।
  23. Which optional subject have you chosen for the Civil Services Exam ? *  – सिविल सर्विस की परीक्षा के लिए आपने कौन से विषय का चयन किया है?  उदाहरण के लिए भूगोल, इतिहास, हिंदी साहित्य, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन या अन्य।
  24. Have you qualified any stage of UPSC Civil Services or State Civil Services Exam earlier ? * – क्या इससे पहले भी कभी आप भी यूपीएससी सिविल परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं? क्या आपने कभी किसी स्टेज को  qualify किया है? कृपया इस में संबंधित जानकारी बताएं।
  25. Have you taken or currently taking any coaching for Civil Services ? * – वर्तमान में क्या आप किसी कोचिंग में अध्ययन कर रहे हैं? यदि आपका उत्तर हां है तो उस कोचिंग संस्थान का नाम फॉर्म में भरें। 
  26. Which mode of coaching are you comfortable with ? * – आप अपने प्रशिक्षण को किस रूप से करना चाहते हैं? ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों।  अगर आप ऑफलाइन कोचिंग करना चाहते हैं तो आपको दिल्ली जाना पड़ेगा। ऑनलाइन कोचिंग करने वाले छात्र अपनी पढ़ाई कहीं से भी जारी कर सकते हैं।
  27. Give details about your achievements, awards received or position of responsibility (School/College level), if any. Also give a brief description of your hobbies / extra curricular activities / interests ? * –  अगर आपने कभी कोई  उपलब्धिअर्जित की है तो उसका वर्णन करें। उत्तर आपको 100 अक्षर से कम में लिखना है।
  28. Why do you feel that you are the most deserving candidate for this scholarship ? * – आप ऐसा क्यों सोचते हैं कि आप इस योजना के लिए सबसे सुयोग्य व्यक्ति हैं? कृपया अपना उत्तर 100 अक्षरों के अंदर लिखें।   इस प्रश्न को आप अच्छे से लिखने की कोशिश करें। इसमें आपको यह बताना होगा कि आप की परिवार की स्थिति क्या है? कुछ उपलब्धियां बताएं जो आपको पब्लिक सर्विस परीक्षा के लिए एक सुयोग्य व्यक्ति के रूप में दर्शाता है।
  29. How did you come to know about this initiative ? * – आपको इस छात्रवृत्ति योजना के बारे में कैसे पता चला? अगर आपको यह जानकारी किसी सोशल मीडिया चैनल से मिली है तो वह बताएं। अगर आपको यह जानकारी किसी वेबसाइट के द्वारा मिली है तो उस वेबसाइट का यूआरएल  लिखें। 
  30. Any queries / comments / suggestions ? – यह अंतिम  प्रश्न है। यदि आपके कुछ प्रश्न या सुझाव हैं, तो संक्षेप में लिख सकते हैं।

हमें पूर्ण विश्वास है कि यह आलेख आपको पसंद आया है। आपको पंजीकरण का तरीका समझ में आ गया है। अगर इस विषय में कोई भी अतिरिक्त सूचना चाहिए तो आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं अतिरिक्त सूचना के लिए आप कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न या सुझाव देने का कष्ट करें

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *